4,760 total views, 3 views today
आज दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की नयी थीम होती है। इस अवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, लेकिन देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के चलते कार्यक्रम नहीं आयोजित किए गए। इस अवसर पर आनलाईन माध्यम से कार्यक्रम हुए, जिसमें UPWWA द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं ने बेहतर कल के लिए लगाए पेड़ तो नन्हें बच्चों का आनलाईन पोस्टर /कविता कार्यक्रम आयोजित किया।

पुलिस लाईन परिसर/ थाना परिसर के आस पास किया गया वृक्षारोपण-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष UPWWA के आह्वान में हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 05.06.2021 को पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा पुलिस लाईन परिसर/ थाना परिसर के आस पास अपने बेहतर कल के लिए वृक्षारोपण किया गया।
जागरूकता हेतु बनाई सुंदर पेंटिंग-
इसके साथ ही पुलिस परिवार के 92 बच्चों ने भी पर्यावरण दिवस पर आनलाईन पोस्टर/ कविता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी रंगीन कलमों से जागरूकता हेतु सुंदर प्रस्तुति दी गई।
More Stories
मौसम अपडेट; आज प्रदेश में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, जानें अल्मोड़ा का हाल
उत्तराखंड: सीएम धामी ने विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले 400 सेनानियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (14 अगस्त, रविवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि. सं. 2079)