उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान पर भड़के विपक्षी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा 56 विधायकों को बना दे मुख्यमंत्री

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके बयान पर विपक्ष भी भड़क गया है।

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दिया यह बयान-

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं, एक बनाएं या दो बनाएं, इससे जनता को मतलब नहीं। जनता को काम चाहिए और स्वराज चाहिए। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बंशीधर भगत के इस बयान पर विपक्ष भी भड़क गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की टिप्पणी-

जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर अन्य तमाम कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी की है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आप लोग तीन या 10 ही क्यों, आपके विधायकों की संख्या 56 है। एक-एक बार सभी को मुख्यमंत्री बना दीजिए। इससे बहुत सारी आत्मा तृप्त हो जाएंगी। जिस पर भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है।