धौलछीना में बुधवार को बैंक से सही प्रकार से जानकारी नहीं मिलने पर कई बैंक उपभोक्ताओं को बगैर बैंक का काम किए घर वापस लौटना पड़ा। जिस पर भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना शाखा के प्रबंधन की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।
गर्भवती महिलाएं भी शामिल-
जिसमें गर्भवती महिलाएं को भी बैंक के काम किए बगैर बैंरग लौटना पड़ा। जिसमें उपभोक्ताओं में कई ने नए खाते खुलवाने थे। लेकिन बैंक की स्थानीय शाखा बुधवार को उपभोक्ताओं के लिए बंद रहती है, लेकिन अधिकारी कर्मचारी अपना काम जरूर करते हैं।
लोगों को बैंक बंद की नहीं दी गई जानकारी-
जिसमें इसकी जानकारी सार्वजनिक नी की गई थी यही नहीं कुछ दिन पहले शाखा से संपर्क करने आए उपभोक्ताओं को बैंक कर्मियों ने बुधवार को आने को कहा था। यहां पहुंचे लोगों ने बैंक का गेट नहीं खुलने पर हल्ला शुरू किया। इसके काफी देर बाद प्रबंधक बाहर आए। जिसके बाद लोगों का आरोप है कि उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि बैंक ग्राहकों के लिए बंद है। लोगों ने कहा कि बैंक परिसर में ऐसा कोई भी नोटिस नहीं लगा है। जिसमें लिखा हो कि बुधवार को खाता न खोलने व अन्य लेनदेन नहीं होने की कोई जानकारी हो।