अल्मोड़ा: पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 13.12.2021 को महेश राम पुत्र श्री कुंदन लाल निवासी तल्ली घट्टी भतरौजखान जिला अल्मोड़ा को मा0 न्यायालय जे0 एम0 कोर्ट भिकियासैण द्वारा जारी गैर जमानती वारंट फौ0 वाद संख्या 29/21 धारा mv act के क्रम में उप निरीक्षक विनोद घई व कांस्टेबल संदीप सिंह द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी