पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा चलाये गये अवरोध रहित सुगम यातायात के अन्तर्गत एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद में लगातार जागरूकता अभियान के साथ-साथ, जनपद में यातयात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात में अवरोध उत्पन्न न हो
यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया एवं उ0नि0 जीवन सामन्त द्वारा नगर के एलआरसाह रोड पर खड़े वाहनों की डिटेल निकालकर चालानी कार्यवाही करते हुए नगर में बनाई गई वन-साइड पार्किग का पालन कराया जा रहा है, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न न हो।
जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया
‘ प्रभारी साईबर सेल योगेश उपाध्याय एवम धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी द्वारा धारानौला के व्यापारियों, अन्य नागरिकों एवं टैक्सी चालकों के साथ समस्या, सुझाव एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों द्वारा बैकों के पास वाहन अनावश्यक खड़ा करना, प्राइवेट वाहनों द्वारा सड़क के बीच से सवारियों को भरना आदि समस्यायें बताई गयी। गोष्ठी में निर्णय उक्त समस्या के निदान हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु निरीक्षक यातायात द्वारा निराकरण किया जाना बताया गया। सभी से सुगम यातायात अभियान में सहयोग की जाने की अपील की गयी।
चौखुटिया थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त द्वारा में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए टैक्सी यूनियन में चालकों के साथ मीटिंग की गयी, निर्धारित स्थानों पर ही टैक्सी लगाने हेतु बताया गया, अन्य समस्या सुझाव पर चर्चा की गई।