अल्मोड़ा: रात्रि में बरसाती नाले में अचेत पड़े व्यक्ति के लिए पुलिस बनी देवदूत

अल्मोड़ा: 22 अक्टूबर को रात्रि में कस्बा चौखुटिया में गश्त के दौरान कांस्टेबल 185 CP प्रदीप सिंह रौतेला व होमगार्ड गुलशन कुमार को संगेला लॉज के पास सड़क किनारे बरसाती नाले के पानी में एक व्यक्ति पड़ा मिला, जो भीगने व अत्यधिक ठंड लगने के कारण बेहोश पड़ा था, तथा उसका पूरा शरीर ठंड से बुरी तरह अकड़ गया था।

प्राथमिक उपचार दिया गया

तब का0 प्रदीप सिंह रौतेला द्वारा तत्काल 108 को फोन किया गया तथा 108 के पहुंचने तक अचेत व्यक्ति को नाले से निकालकर गर्माहट देने हेतु प्राथमिक उपचार दिया गया। 108 के आने पर उसे सीएचसी चौखुटिया में भर्ती कराया गया, जहां वर्तमान में उक्त व्यक्ति उपचाराधीन है। डाक्टर द्वारा बताया गया कि अत्यधिक ठंड लगने के कारण  व्यक्ति के शरीर का खून जाम हो गया था, समय से अस्पताल पहुंचाने से व्यक्ति की जान बच पाई।

इस रूप में हुई पहचान

अज्ञात व्यक्ति की पहचान भीम सिंह पुत्र स्व0 श्री नंदन सिंह उम्र 50-55 वर्ष निवासी खनुली पोस्ट मासी थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई।