1,546 total views, 6 views today
शराब के नशे में झगड़ा फसाद कर रहे दो व्यक्तियों के खिलाफ सोमेश्वर पुलिस ने चालान कर कार्यवाही की और उन्हें आगे से ऐसा ना करने की नसीहत दी।
चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई
जानकारी के मुताबिक राहुल बजेठा पुत्र दीवान सिंह और ललित सिंह बजेठा पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम बजेल थाना सोमेश्वर को शराब के नशे में मदहोश होकर सोमवार 24.10.2021 को झगड़ा फसाद कर रहे थे। जिसपर कार्यवाही करते हुए सोमेश्वर पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत दोनों का चालान काटा गया और आवश्यक कार्यवाही की गई।
More Stories
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता स्वर्गीय डाॅ.जगत पति जोशी की पत्नी ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का किया प्रस्ताव