1,464 total views, 4 views today
सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के अंग्रेजी विभाग की प्रो. निर्मला पंत ने विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
अभी तक प्रो.अरविंद सिंह अधिकारी जिम्मेदारी निभा रहे थे
इससे पूर्व विभागाध्यक्ष रूप में प्रो.अरविंद सिंह अधिकारी जिम्मेदारी निभा रहे थे। प्रो निर्मला पंत के विभागाध्यक्ष बनने पर विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.अरविंद सिंह अधिकारी, डॉ. शैली, डॉ.ज्योति किरन, डॉ. आस्था नेगी ने खुशी जताई है।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद