आज एसएसजे विश्वविद्यालय में स्थापित 24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कैडेटों का वीरांगना एनसीसी रैंक सेरेमनी आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न कैडेटों को रैंक प्रदान की गई। इसी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कैडेटों को उत्कृष्ट कार्य के लिए रैंक प्रदान की गई।
एनसीसी महत्वपूर्ण अवसरों पर राष्ट्र निर्माण के लिए देता है योगदान-
जिसमें आयोजित कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें देश भक्ति से प्रेरित नाटक का मनमोहक मंचन कर गर्ल्स कैडेटों ने दर्शन दीर्घा में बैठे छात्र-छात्राओं की खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ लैप्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी ने किया। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कैडेटों की सराहना कर पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने को कहा।
आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में नहीं है पीछे-
विशिष्ट अतिथि एसएसजे परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी ने कहा कि कठोर अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जया उप्रेती ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कैडेटों ने गलवान घाटी पर चीन भारत में तनातनी समेत देश प्रेम से ओतप्रोत उड़ी पर आधारित नृत्य नाटिका ने सबको भावुक कर दिया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण और राष्ट्र प्रेम से प्रेरित कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इन कैडेटों को किया गया सम्मानित-
जिसमें 24 यूके एनसीसी गर्ल्स बटालियन की लैप्टिनेंट डॉ. ममता पंत ने सीनियर अंडर ऑफिसर में गीतांजली मेहरा, अंडर ऑफिसर में अदिति कन्याल, दीक्षा बिष्ट, नेहा साह, सारर्जन्ट में श्वेता गोस्वामी, निशा दानू, सुनीता भोज, कारर्पोलर में निहारिका कपिल, लेंस कारर्पोलर में मनीषा फर्त्याल को रैंक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका लैप्टिनेंट डा. ममता पंत, परिसर निदेशक, प्रो. नीरज तिवारी, डीएसडब्लू प्रो. जया उप्रेती, प्रो. अनिल कुमार यादव, प्रो. विजयारानी ढ़ौडियाल, प्रो. पीएस बिष्ट, मेजर अनिता जेठी, डॉ. डीएस बिष्ट, एसएम सुबेदार मेजर रमेश सिंह, सुबेदार पुष्कर सिंह, सुबेदार भुपाल सिंह, नायब सुबेदार रमेश मुखर्जी, जीसीआई सुमन, तनुजा, नीमा नेगी, ज्योति बिष्ट, नेहा बिष्ट, हंसा फर्त्याल, दीपक उप्रेती, आशीष जोशी, एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।