उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवती ने पुलिस में तहरीर दी है और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
पुलिस में दी तहरीर-
जानकारी के अनुसार यह मामला रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने बताया कि उसने एक युवक से प्रेम विवाह किया था। जिस पर उसका भाई उसके प्रेम विवाह के खिलाफ था। शादी के बाद युवती पति के साथ देहरादून में रह रही थी। बुधवार को वह अपने मायके मां से मिलने आई थी, लेकिन उसके भाई और भाभी ने उसे घर में आने नहीं दिया। जिस पर मौके पर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद युवती ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।