अल्मोड़ा: दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने मामले की जांच करेगी रेगुलर पुलिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सल्ट तहसील के ग्राम थला तड़ियाल (मौडाली) में दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने की कोशिश करने और बारात रोकने के मामले की जांच अब रेग्यूलर पुलिस करेगी।

सल्ट का मामला-

दरअसल ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने बीते मंगलवार को सल्ट एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पुत्र विक्रम कुमार का विवाह हुआ। दर्शन लाल ने आरोप लगाया कि गांव के मजबाखली के कुछ पुरुष और महिलाओं ने बारात रोक ली थी। उन ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति का होने के कारण दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने की कोशिश की। सवर्ण ग्रामीणों ने दूल्हे को घोड़े से नहीं उतारने पर बारातियों को मारने की भी धमकी दी। साथ ही उन्होंने उनसे जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

रेगुलर पुलिस करेगी जांच-

इसके बाद मामले की जांच करते हुए छह लोगों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इधर, मामले ने तूल पकड़ लिया है। कई संगठन दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अब राजस्व पुलिस से केस रेग्यूलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।