March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सल्ट पुलिस ने 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 1,729 total views,  2 views today

आज दिनांक 25 अक्टूबर को सल्ट पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष सल्ट श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में मरचूला बैरियर के पास वाहन चैकिंग अभियान चालाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK19TA-0462 बोलेरो को चैक करने पर वाहन चालक घबरा गया, शक होने पर वाहन की तलाशी ली गयी तो मंगल सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी दुडौली थाना सल्ट अल्मोड़ा,  बची सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी दुडौली थाना सल्ट के पास से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 40 हजार) बरामद हुई।

आवश्यक कार्यवाही की गयी

जिसके आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट श्री सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्तगण बरामदा शराब को बड़ी हरियाणा से चालाकी से वाहन की सीट के नींचे रैक बनाकर परिवहन कर रहे थे पकड़ में आने पर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम

श्री सुशील कुमार (थानाध्यक्ष सल्ट), उ0नि0 तरून्नुम सईद, का0 सुरेश, का0 मोहन सिंह शामिल रहे ।