अल्मोड़ा: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने वरिष्ठ पत्रकार स्व कैलाश पांडे के निधन पर जताया गहरा शोक, दी श्रद्धांजलि

आज धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के मुखपत्र शक्ति के संपादक स्व कैलाश पांडे के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एक महान परम्परा के प्रतिनिधि थे स्व कैलाश पांडे-

इस दौरान धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक महान परम्परा के प्रतिनिधि थे। उनका निधन कुमाऊं ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंडी समाज के लिए भारी क्षति है। स्व कैलाश पाण्डे जी के साथ उनके छोटे भाई शिरीष पांडे जी ने शक्ति का संपादन किया। जिसमें 15 अक्टूबर 1918 को देशभक्त प्रेस अल्मोड़ा से प्रकाशित हुए शक्ति ने 2 वर्ष पूर्व अपने 100 साल पूरे किए थे।

शक्ति हमारे समाज व इतिहास की उत्कृष्ट धरोहर-

वही मीडिया समन्वयक मयंक पंत ने कहा कि शक्ति हमारे समाज व इतिहास की उत्कृष्ट धरोहर है, जिसका संपादन करने का गौरव कैलाश पांडे को प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के दौर में अल्मोड़ा में शक्ति व स्वाधीन प्रजा जैसी साप्ताहिक पत्र ही पत्रकारिता के पर्याय होते थे।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान शोक व्यक्त करने वालों में मंच के संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, ब्लाक समन्वयक राजेंद्र लटवाल, सुन्दर लटवाल,बिशन सिंह बिष्ट, निरंजन पांडेय,पंकज कुमार,एडवोकेट रितेश कुमार,मनोज लटवाल, शंकर भोज, पवन मुस्यूनी,कमलेश सनवाल,इत्यादि लोग मौजूद रहे।