2,823 total views, 2 views today
कोरोना काल में भी धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है। इसी क्रम में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने राशन कार्ड से वंचित व रोजगार छिनने व कोरोनाकाल आपदा में त्रस्त परिवारों को तक पहुंचाया राशन।
जरुरतमंद परिवार के द्वार अन्न अभियान के तहत राशन किया वितरित-
आज दिनांक 2 जून 2021 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा कोरोनाकाल में गरीब निसहाय जनता विशेषकर जिनके पास राशन कार्ड ना होने की वजह से राशन की सुविधा नहीं मिल रही है, व इस आपदा में जिनका रोजगार छिन गया है ऐसे लोगों की मदद हेतु “जरुरतमंद परिवार के द्वार अन्न अभियान” के तहत कल राजपुरा के पश्चात् आज ग्राम सभा खत्याड़ी के 150 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया।
सामान्य स्थिति होने तक राशन बाटने का काम रहेगा जारी-
मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि मंच द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस कोरोनाकाल में जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है,विशेषकर जो रोजगार से वंचित है और दिव्यांग व विधवा महिलाओं को राशन वितरित किया जा रहा है। कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक निरन्तर राशन बाटने का काम जारी रहेगा।
इस अवसर पर यह लोग रहें मौजूद-
इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, हवालबाग ब्लाक के समन्वयक राजन कनवाल, तेज सिंह कनवाल, मुकेश कनौजिया, पवन मुस्यूनी,अमित चौधरी, गुड्डू कनवाल, मुकुल सारकी,देबा कनवाल,कमला किरौला इत्यादि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
अल्मोड़ा: आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक