आज अल्मोड़ा राजकीय खाद्यान भण्डार से संबंधित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा राजकीय खाद्यन गोदाम में धरना प्रदर्शन एवं सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी तथा रोष व्यक्त किया गया । इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी की हड़ताल के 27 दिन व्यतीत होने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा विक्रेताओं की समस्याओं एवं मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया ।
25 विक्रेताओं ने त्याग पत्र दिया
अपनी उपेक्षा से नाराज आज अल्मोड़ा 25 विक्रेताओं ने अपना सामूहिक त्याग पत्र प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा को प्रेषित करते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह जब भी उचित समय में हमारा त्यागपत्र उचित माध्यम को प्रेषित कर दें। अन्य विक्रेताओं द्वारा भी अगले चक्र में सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया गया है ।
तन मन धन से समिति को सहयोग प्रदान करें
समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खु साह) नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह परिहार ने कहा जब तक विक्रेताओं की मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी । उन्होंने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया कि वह तन मन धन से समिति को सहयोग प्रदान करें । हमें विजय अवश्य मिलेगी । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विक्रेता का विभाग द्वारा उत्पीड़न किया गया । तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा । तथा राजकीय खाद्यान गोदामों एवं जिलापूर्ति कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी ।
यह लोग रहे उपस्थित
आज के धरना कार्यक्रम में श्री संजय साह (जिलाध्यक्ष) श्री भूपाल सिंह परिहार (नगर अध्यक्ष ) श्री केसर खनी (जिलमहामन्त्री) अभय साह (प्रदेश संयोजक ) दिनेश गोयल, विपिन तिवारी, पंकज कपिल, दीपक साह, नरेन्द्र लाल साह, जगदीश चन्द्र पाठक, आनन्द सिंह, दीपा भंडारी, नारायण सिंह, हेमा देवी, पान सिंह, प्रमोद पवार बिशन सिंह, जगतसिंह, देवेन्द्र सिंह, पंकज कपिल, विपिन तिवारी, पान सिह सांगा, भूपेन्द्र सिह मेहता, उमेश सिंह बिष्ट, संदीप नंदा, नवीन सिंह सुयाल, हेमा पांडेय, सूरज सिरारी, प्रताप सिंह कनवाल, देवेंद्र सिंह चौहान अन्य लोग उपस्थित थे ।