आज दिनांक-04.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट पुलिस लाईन के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।
समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया
अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों/ कर्म0 गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों को सम्मन/ वारंट की शत प्रतिशत तामील कराने हेतु तथा आँपरेशन स्माइल टीम को समस्त गुमशुदा व्यक्तियों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए।
इन विषय पर रहा फोकस
अपराध गोष्ठी में जनपद में “अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था” पर विशेष फोकस रहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सुझाव लेने के साथ साथ, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया तथा प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सिंह सामंत को नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आम जनमानस से नम्रतापूर्ण व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को वर्तमान में चल रहे आई0पी0एल0 मैचों के दौरान सट्टेबाजी कर रहे व्यक्तियों पर नज़र रखते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
माह सितम्बर में जनपद बागेश्वर से अपहृत 02 बालकों को सकुशल बरामद एवम माओवादी भास्कर पांडे को गिरफ्तार करने पर एस0ओ0जी0 टीम उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी (प्रभारी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा) का0 दिनेश नगरकोटी, का0 दीपक खनका, तथा का0 संदीप सिंह, का0 राजेश भट्ट, का0 मोहन बोरा को उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।