अल्मोड़ा: एसएसपी ने लिया एक्शन, ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के दिए आदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले एक एएसआई पर एक्शन लिया है।

एएसआई को किया निलंबित

जानकारी के अनुसार एसएसपी ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। दरअसल द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने रविवार की सुबह एक एएसआई को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में विभागीय अनुशासनहीनता के अंतर्गत एएसआई के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। जिसे गंभीर मामला मानते हुए एसएसपी ने यह एक्शन लिया है। साथ ही एसएसपी ने कहा कि विभागीय अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।