राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड की जिला शाखा की नई कार्यकारिणी गठित की गई है। जिसमें सोमवार को कोसी के एक होटल में चुनाव अधिकारी खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज कांडपाल और संगठन के संरक्षक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. बिशन सिंह नेगी की देखरेख में चुनाव की औपचारिकता पूरी की गई। नई कार्यकारिणी ने संगठन की मजबूती के साथ ही लंबित मामलों के लिए विभाग और शासन स्तर पर ठोस पहल करने का फैसला लिया।
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी-
जिसमें डॉ. अजीत तिवारी अध्यक्ष और डॉ. जितेंद्र पपनोई सचिव चुने गए है। वही नई कार्यकारिणी में डॉ. रजनी बाला कोषाध्यक्ष, डॉ. शोएब अली उपाध्यक्ष, डॉ.रत्ना त्रिपाठी उपसचिव, डॉ. अनुपमा त्यागी को आय-व्यय निरीक्षक और डॉ. मुकेश गुप्ता को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है। वही डॉ. श्यामा चरण गंगवार, डॉ. वंदिता जोशी, डॉ.ऋतु विश्व कर्मा, डॉ. ऋचा चौहान और डॉ. योगेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
यह लोग रहे शामिल-
इस अवसर पर डॉ. भावना जोशी, डॉ. वंदिता जोशी, डॉ.अभिलाषा गुप्ता, डॉ. शोभा सनवाल, डॉ. हेमंत तिवारी, डॉ. प्रीति पाठक, डॉ. तनुजा तिवारी, डॉ. हरीकृष्ण आर्य, डॉ. ममता रानी, डॉ. अखिलेश पांडेय, डॉ. शिव राज नेगी, डॉ. नवनीत दरियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. शकील, डॉ. विकास पलाधि, डॉ. सुहास पलाधि, डॉ. विरेंद्र सिंह रौतेला, डॉ. सुखदेव बोनाल, डॉ. ललिता जोशी शामिल रहे।