May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आईटीबीपी में चयनित तरन्नुम का घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

 1,514 total views,  2 views today

रानीखेत नगर के कुरेशियन मोहल्ला निवासी आईटीबीपी में चयनित तरन्नुम का ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर मोहल्ले के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
देशभक्ति गीतों के बीच मोहल्ले के लोगों ने कतार में खड़े होकर फूल मालाओं और जोरदार तालियों से अभिनंदन किया।

तरन्नुम आईटीबीपी के पिछले बैच में उत्तराखंड से चयनित एकमात्र  बालिका थी

तरन्नुम आईटीबीपी के पिछले बैच में उत्तराखंड से चयनित एकमात्र  बालिका थी।  तरन्नुम बचपन से मेधावी छात्रा रही है। उनके पिता स्व. अहमद बख्श और माता स्व. नफीसा खातून अब इस दुनियां में नहीं हैं। तरन्नुम ने स्थानीय राजकीय बालिका इंटर से शिक्षा ग्रहण क‌ी। सशस्त्र सेना में जाने का उनका बचपन से सपना था।

तरन्नुम 2017 में आईटीबीपी के लिए चयनित हुई

आठ भाई बहनों में सबसे छोटी तरन्नुम 2017 में आईटीबीपी के लिए चयनित हुई। 167वें बैच में छह सौ कैडेटों का चयन हुआ, जिसमें 77 बालिकाएं थी, उत्तराखंड से मात्र उन्हीं का चयन हुआ।