April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आईटीबीपी में चयनित तरन्नुम का घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

रानीखेत नगर के कुरेशियन मोहल्ला निवासी आईटीबीपी में चयनित तरन्नुम का ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर मोहल्ले के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
देशभक्ति गीतों के बीच मोहल्ले के लोगों ने कतार में खड़े होकर फूल मालाओं और जोरदार तालियों से अभिनंदन किया।

तरन्नुम आईटीबीपी के पिछले बैच में उत्तराखंड से चयनित एकमात्र  बालिका थी

तरन्नुम आईटीबीपी के पिछले बैच में उत्तराखंड से चयनित एकमात्र  बालिका थी।  तरन्नुम बचपन से मेधावी छात्रा रही है। उनके पिता स्व. अहमद बख्श और माता स्व. नफीसा खातून अब इस दुनियां में नहीं हैं। तरन्नुम ने स्थानीय राजकीय बालिका इंटर से शिक्षा ग्रहण क‌ी। सशस्त्र सेना में जाने का उनका बचपन से सपना था।

तरन्नुम 2017 में आईटीबीपी के लिए चयनित हुई

आठ भाई बहनों में सबसे छोटी तरन्नुम 2017 में आईटीबीपी के लिए चयनित हुई। 167वें बैच में छह सौ कैडेटों का चयन हुआ, जिसमें 77 बालिकाएं थी, उत्तराखंड से मात्र उन्हीं का चयन हुआ।