3,603 total views, 6 views today
2 से 4 सितंबर तक उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन कबड्डी की तकनीकी कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिसमें 2 सितंबर को अल्मोड़ा में यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें तकनीकी कार्यशाला के आयोजन का दायित्व अल्मोड़ा जिले को दिया गया है।
इतना शुल्क देकर कर सकते हैं प्रतिभाग-
जिसमें बीपीएड, एमपीएड और कबड्डी के पूर्व खिलाड़ी निर्धारित 500 रुपये शुल्क देकर इस कार्यशाला में हिस्सा ले सकते हैं। जिसमें उन्हें नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। जिसमें पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर 9510522292, 9756509800, 9410199755 और 8923521244 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल