2,301 total views, 4 views today
कोविड कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रही है पुलिस-
कोविड कर्फ्यू के दृष्टिगत कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ ही पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा प्रत्येक जरूरतमन्दों की फरियाद पर उनकी मदद किये जाने हेतु प्रेरित किये जाने पर पुलिस की मीडिया सैल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर आने वाली फरियाद पर जरूरतमन्दों/असहाय गरीबों को लगातार जीवन रक्षक दवाइयाॅ उपलब्ध करायी जा रही हैं।
कोविड संक्रमण के खतरे एवं वाहनों के आवागमन न होने से हो रही थी दिक़्क़तें-
ग्राम- गोविन्दपुर से रविन्द्र सिंह चिल्वाल, थाना बाजार अल्मोड़ा से रेखा व धारानौला के रवि कुमार द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सएप के जरिये अति आवश्यकीय दवाइयां उपलब्ध कराये जाने एवं कोविड संक्रमण के खतरे एवं वाहनों के आवागमन न होने के कारण दवाई लाना सम्भव न हो पाने के कारण पुलिस से मदद की अपेक्षा की गयी थी।
मीडिया सैल द्वारा फरियादियों को उपलब्ध कराई दवा-
एसएसपी अल्मोड़ा के संज्ञान में लाये जाने पर मीडिया सैल को दवाईयां शीघ्र मंगवाये जाने हेतु बताया गया जिस पर मीडिया सैल द्वारा उक्त सभी से सम्पर्क स्थापित कर पर्चा मंगवाकर शीघ्र उनकी जीवन रक्षक दवाइयां बरेली एवं हल्द्वानी से मंगवाकर तीनों फरियादियों को उनके घर पर उपलब्ध करवाई गयी।
अल्मोड़ा पुलिस की मीडिया सैल का जताया आभार-
समय पर अपने जीवन रक्षक दवाईयां पाकर द्वारा फरियादियों ने अल्मोड़ा पुलिस की मीडिया सैल का आभार व्यक्त किया गया। वही अल्मोड़ा पुलिस ने कहा कि वह जरूरतमन्दों की मदद हेतु तत्पर है।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार