2,283 total views, 2 views today
एक तरफ जहां कोरोना कर्फ्यू की वजह से पूरा प्रदेश बंद है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शऱाब का कारोबार करने वाले व्यक्ति इस आपदा में भी शराब की तस्करी से बांज नहीं आ रहे है। और बिना कोई भय के नशे के कारोबार को दिन प्रतिदिन बढ़ाते जा रहे हैं ।
2 पेटी अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार
दिनांक 10.05.2021 को चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा झुपुलचौरा में मनोज कुमार नयाल पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम फल्टा थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोडा को 02 पेटी देशी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जो कोविड -19 संकमण महामारी के दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लघंन करते हुए दुकान खोले हुए था दुकान की तलाशी लेने पर 02 पेटी में 24 बोतल नाज़ायज शराब बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार मार्का ( कीमत 6700 रुपया ) की शराब बरामद हुई।
अभियोग पंजीकृत किया गया
इस सम्बंध में 60 आबकारी अधिनियम व 188 आई पिसी , 51B आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार