March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वर्चुअल माध्‍यम से एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए

  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज वर्चुअल माध्‍यम से 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना-एन एस एस पुरस्कार प्रदान किए। नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित पुरस्‍कार वितरण समारोह में सूचना और प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे।

महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है

इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस (NSS) का लक्ष्य महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है। एक समाज जो महिलाओं को उनकी इच्छा और क्षमता के अनुसार जीवन के हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करता है, एक प्रगतिशील समाज कहलाता है।

युवा देश का भविष्य है

    इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान सामुदायिक सेवाओं के लिए पूरी लगन से काम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियाँ राष्ट्र निर्माण में काफी मदद करती हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि स्वयंसेवक विभिन्न सामुदायिक विकास परियोजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को मदद मिल रही है।