अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथों का सत्यापन अभियान के तहत चलाया जा रहा है कार्यक्रम, यह किए जा रहे हैं कार्य

भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथों का सत्यापन अभियान के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें यह अभियान 20 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जा रहा है।

कोरोना काल मे अपनी सेवा देने वालों को किया जाएगा सम्मानित-

जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह ने कहा कि इस अभियान में बूथ अध्यक्ष द्वारा बूथ  समिति का गठन करने के बाद प्रत्येक बूथों पर जाकर 5 लोगों की टोली प्रत्येक शक्ति केंद्र में जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। जिसमें एक पौधा रोपा जाएगा व कोरोना काल मे जिन लोगों ने अपनी सेवा देकर सामाजिक कार्य किया उन्हें भी सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा।

इस अभियान के तहत 6 विधानसभा के 280 मंडलों में किए जा चुके हैं कार्य-

इस अभियान के जिला संयोजक व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा ने बताया कि यह अभियान अल्मोडा जिले के 6 विधानसभाओं में चल रहा है। जिसमें जिले में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी भी अपनी सहभागिता कर रहे है। जिसमें अभी तक इस अभियान के तहत 6 विधानसभा के 280 मंडलों में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें छूटे मंडल 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएगे

यह करेंगे शिरकत-

इस कार्यक्रम बूथों के सत्यापन में सांसद अजय टम्टा व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व विधायक मानसून सत्र खत्म होने के बाद शिरकत करेंगे।