4,134 total views, 2 views today
आज दोपहर सवा बारह बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केमु बस बसौली के सामने अचानक से पलट गई । बस में 24 यात्री सवार थे । बस पलटने की वजह तेज़ गति और तकनीकी खराबी बताई जा रही है ।
बड़ा हादसा होते -होते टला
हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही केमु uk 04 pA 0521 बसौली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । बस में 24 लोग सवार थे । बस के अनियंत्रित होते ही बस मे सवार सभी लोग जोर -जोर से चिल्लाने लगे । गनीमत रही कि हादसे में बड़ी घटना होते- होते टल गयी । बस में सवार सात यात्रियों को मामूली सी चोट आई है । जिन्हें ताकुला स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया गया ।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल