March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: तल्ला विशुवा के टीला तोक के लिए ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

 4,633 total views,  6 views today


रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। ताड़ीखेत ब्लॉक की ग्रामसभा तल्ला विशुवा के टीला तोक के निवासियों ने गनियाद्योली-चलसिया-पड़ोली मोटर से गांव के लिए लिंक सड़क बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन के माध्यम से की गई मांग-

इस ज्ञापन में ग्राम विकास संगठन ने कहा है कि सड़क निर्माण से गांव से हो रहे पलायन पर रोक लगने से साथ क्षेत्र का समुचित विकास संभव है। वही तल्ला विशुवा का टीला तोक आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने में लंबी दूरी पैदल नापनी पड़ती है। बीमार, वृद्ध लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क के अभाव में ग्रामीण लगातार पलायन कर रहे हैं। जबकि बच्चों की पढ़ाई व वृद्धों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कई ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सड़क किनारे किराये के मकानों में रहने को मजबूर हैं। संगठन ने मोटर मार्ग के डोलिया नामक स्थान से सिपाणी, टीला, चौतरी व बुल्याणी होते हुए टीला तक लिंक मार्ग बनाने का सुझाव देते हुए सड़क को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।

यह लोग शामिल-

ज्ञापन भेजने वालों में संगठन अध्यक्ष महेश जोशी सहित ग्रामीण शामिल हैं।