हमारे पहाड़ की खुबसूरती और यहां उगाई जाने वाली सब्जियां काफी लोकप्रिय है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में उगाई जाने वाली सब्जियां, फल और दालों को बाजार तक लाने में खराब रास्तों का सहारा लेकर बाजार तक ले जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानियां होती है। ऐसे में अल्मोड़ा के सरस्यों गाँव को बड़ी राहत मिलने वाली है।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की पहल पर मिली वित्तीय स्वीकृति-
सरस्यों गांव के लोगों को सड़क की सुविधा मिली है। यह गाँव शहर से सटा हुआ है और यहां होने व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अव्वल है। इस ग्राम पंचायत तक अभी तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। जिसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की पहल पर शासन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसे वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
जल्द शुरू होगा सड़क का कार्य-
इसके लिए तीन किमी लंबी सड़क के लिए पहली किस्त के तौर पर एक करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी हैं। जिसके बाद जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिससे यहाँ के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी