पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस टीम के अथक प्रयासों के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त वाहन अल्टो वाहन यू0के0-01टीए- 2775 प्रयुक्त होना पाया गया।
पुलिस ने हत्या का खुलासा कर युवक को किया गिरफ्तार-
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि मामले में गहन विवेचना एवं सर्विलॉस के आधार पर दिनांक 12.08.2021 को एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसमें पूछताछ पर अभियुक्त विनोद लटवाल उम्र 24 वर्ष पुत्र पान सिंह लटवाल निवासी ग्राम देवली पोस्ट लोधिया थाना व जिला अल्मोड़ा ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतक हर सिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने पर उसने दिनॉक- 04.08.2021 को रात करीब 10.00 बजे होली एंजल स्कूल रोड के पास अभियुक्त द्वारा हर सिंह का कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर बेस तिराहे के पास फेंक दिया। जिसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक हर सिंह का मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त कपड़ा उसके घर से बरामद किया गया है। वही घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को भी बरामद कर लिया गया है।
जाने पूरा मामला-
दिनांक 05.08.2021 को दोपहर करीब 12.45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बेस तिराहे के पास पड़ी मिट्टी के नीचे ढलान पर बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला घुटने से होना पाया गया। मृतक की शिनाख्त हर सिंह कन्वाल पुत्र मोहन सिंह कनवाल निवासी ग्राम सैनार* जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। मामले में मृतक के भाई लछम सिंह पुत्र मोहन सिंह कनवाल के तहरीर पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 75/21 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृतकिया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरूण कुमार द्वारा की गयी।
पुलिस टीम को दिया इनाम-
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा हत्या के शीघ्र खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें पुलिस टीम अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी, का0 खुशाल राम महिला थाना, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, का0 दीपक खनका एसओजी, का0 राजेश भट्ट एसओजी शामिल रहे।