1,707 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर में चली आ रही सीवरेज की समस्या से जनता को जल्द निजात मिलेगा। जी हां लंबे समय से अटकी सीवर लाइन को बिछाने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को धार की तूनी से सहायक अभियंता दीपक जोशी ने सीवर लाइन का कार्य शुरू कराया।
लोगों की समस्या होगी दूर-
यहां लंबे समय से ठप पड़े सीवर लाइन के चौथे और तीसरे चरण का काम का धार की तूनी में पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्यालय में 25 करोड़ 15 लाख की लागत से आठ किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। यह सीवर लाइन धार की तूनी, एनटीडी, पातालदेवी, पश्चिमी पोखरखाली, रानीधारा, सांई बाबा कालोनी, बक्शीखोला, चौसार, जाखनदेवी, गुरुरानी खोला, तल्ला गल्ली, मल्ला गल्ली, पनियाउडियार, लक्ष्मेश्वर, कपीना और पांडेखोला क्षेत्र तक बिछायी जाएगी।
यह लोग रहें मौजूद-
इस मौके पर अपर सहायक अभियंता जल निगम दीपक जोशी, प्रधान शैल हरेंद्र शैली, ओमप्रकाश जोशी, कमल रावत, हरीश राना, मनोज कुमार, अनिल जोशी, योगेश राना समेत कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित