अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक जूनियर बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है।
इस स्टेडियम में होगा ट्रायल
इसके लिए जिले की टीम की ओर से भी प्रतिभाग किया जाना है। इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करने के लिए जिले की टीम का चयन 15 अक्तूबर को होगा। इसके लिए ट्रायल 15 अक्टूबर को दस बजे से हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।