अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। समर बेलवाल द्वारा आयोजित फ्लाइंग हिमालयन मोनाल स्टूडियो का दो दिवसीय चौमास फुहार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, अति विशिष्ट अतिथि अनिल बिष्ट सीओ ( एमडीएस ) आईटीबीपी, विशिष्ट अतिथि दीवान कनवाल लोक गायक उत्तराखंड अल्मोड़ा, हर्षवर्धन साह वरिष्ठ अधिवक्ता अल्मोड़ा, आलोक वर्मा वरिष्ठ रंगकर्मी अल्मोड़ा, रंजीता साह प्रधानाचार्या मिनर्वा रेज चिल्ड्रेन एकेडमी, अभिजीत भट्ट सुमंगलम, संजय वर्मा (टैनी) हरीश कनवाल खेल प्रेमी, डॉ. जे. सी दुर्गापाल रेडक्रॉस द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की।
दुर्गा समिति द्वारा झोड़ा किया गया प्रस्तुत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सुन्यराकोट महिला समिति द्वारा शगुनाखर गाकर हुआ। चौमास फुहार की आयोजक टीम ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अंकित डांसर व अंशु के डांस ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी, गोपा नयाल की टीम द्वारा लोकगीत में नृत्य प्रतुस्त किया गया, दुर्गा समिति द्वारा झोड़ा प्रस्तुत किया गया।
आर्ट गैलरी रही आकर्षण का केंद्र
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न हुईं। सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपने गायन और नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्ट गैलरी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में अध्यापक व सीबीसी के श्री कल्याण मनोकोटी व अल्मोड़ा के प्रसिद्ध लेखक श्री मधु मेहरा उपस्थित
प्रसिद्ध छायाकार अमित साह को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में जयमित्र सिंह बिष्ट ने अल्मोड़ा एक यात्रा स्लाइड शो का आयोजन किया, जिसे प्रसिद्ध छायाकार अमित साह की स्मृति में समर्पित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के आयोजक फिल्ममेकर समर बेलवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सहयोगियों और पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आरसीएम मॉल के रविशंकर बर्थवाल, सुमंगलम के अभिजीत भट्ट, मिनर्वा, रेज चिल्ड्रेन एकेडमी, प्रमोद रावत एफएसएसआई विभाग का विशेष आभार व्यक्त किया।
उपस्थित रहे
कार्यक्रम में संस्था से जुड़े रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, नीरज पांगती, प्रेम, अंकिता रानी (इवाना), मनीष कुमार, भावना पांडे, अजय कुमार, वैभव जोशी, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या जोशी ने किया। कार्यक्रम का समापन बिट्टू कर्नाटक ने अपने आशीर्वचन देकर किया।