अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज को दो फैकल्टी और मिलने की उम्मीद है। चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चंद्र की अध्यक्षता में हुए डॉक्टरों के साक्षात्कार में दो फैकल्टियों का चयन हो गया है। दोनों फैकल्टियों पर शासन की मोहर लगने के बाद वह कॉलेज में सेवाएं दे सकेंगे।
डॉक्टर के कॉलेज छोड़ने से फैकेल्टी होती जा रही है कम
मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की समस्या शुरू से ही चली आ रही है। कई बार डॉक्टरों के कॉलेज छोड़ने से फैकल्टी कम होते जा रही है। ऐसे में कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी लड़खड़ा रहीं हैं।
कुलपति की अध्यक्षता में हुए साक्षात्कार
मान्यता मिलने के बाद अब कॉलेज में डाक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कॉलेज में डाक्टरों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। इस दौरान कालेज में माइक्रो वायरोलाजी के लिए विभागाध्यक्ष और स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ विभाग की फैकल्टी के लिए कुल दो डाक्टरों का चयन हुआ।
शासन के आदेश के बाद होगी डॉक्टरों की नियुक्ति
प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि दोनों डाक्टरों के चयनित होने के बाद अब शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जैसे ही शासन से आदेश जारी होंगे दोनों डाक्टरों को नियुक्ति मिलेगी।