April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया धरा बचाने का संकल्प

आज विश्व पृथ्वी दिवस है। इस विशेष अवसर पर पृथ्वी को किसी भी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त करने हेतु प्रयास करें और हम सब मिलकर भावी पीढ़ियों के लिए हरी-भरी व सुंदर धरती बनाने का संकल्प करें।

पृथ्वी दिवस पर राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प-

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्याम वचन ने विभिन्न मानव जनित कारणों से पृथ्वी की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए छात्र छात्राओं से धारा को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। छात्र छात्राओं ने पृथ्वी बचाने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता में कविता भट्ट, राजेंद्र भट्ट, रोहित तथा पोस्टर प्रतियोगिता में कविता तिवारी, नेहा तिवारी, शोभा ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान डॉ. नेहा सिंह ,डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश जांगी, कमल बनकोटी, हेमंत मनराल, विनोद रतन, रमेश राम आदि मौजूद रहे।