October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: यूकेडी प्रत्याशी भानू प्रकाश जोशी ने घोषणा पत्र में कही यह बात, जानें

आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारियों के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी पूरी तैयारियां कर ली है  ।  अल्मोड़ा विस सीट से पार्टी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने 9 दिसंबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

जानिये शपथ पत्र में क्या कहा

घोषणा  पत्र में उन्होंने कहा कि मैं भानु प्रकाश जोशी पूर्ण होशो हवास में यह शपथ लेता हूँ कि यदि अल्मोड़ा विधानसभा की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि विधायक चुनकर विधानसभा भेजने का सौभाग्य प्राप्त किया तो सरकार द्वारा मुझे वेतन एवं पेंशन के रूप में प्रतिमाह जो लाखों रुपया दिया जाएगा । वो पैसा मुझे न दिया जाए वो पैसा मेरी विधान सभा अल्मोड़ा में एक कमेटी का गठन कर उस कमेटी से मेरी विधान सभा के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसरों को रखा जाए और उस कमेटी का एक सदस्य मुझे भी बनाया जाए ताकि मैं देख रेख कर सकूँ । उन्होंने कहा कि महोदय जो लाखों रुपया मेरी तनख्वाह के रूप में कमेटी के पास जाएगा उससे मेरी विधानसभा अल्मोड़ा के नवयुवक जो आये दिन बैंक में लोन के लिए खड़े रहते हैं । उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वो पैसा खर्च हो , मेरी विधानसभा की जो बेटियां हैं जो तकनिकी  शिक्षा  लेने में पैसों के कारण असमर्थ हैं। उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए ये पैसा खर्च हो,  उन्होंने कहा कि इस पैसे के लिए में या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य यदि क्लेम करता है । तो हम लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही हो ।

You may have missed

error: Content is protected !!