पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ महोदय की पहल “मिशन अतिथि” के अन्तर्गत डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
मिशन अतिथि” के तहत समस्त पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी
आज दिनांक 23.12. 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत समस्त पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी। साथ ही होटल मालिकों, रेस्टोरेंट एवं टैक्सी चालकों से निर्धारित रेट लिस्ट लगवाने के साथ ही पर्यटकों से अनधिकृत रूप से रुपए न लेने के संबंध में अपील की गयी।