आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 को हवालबाग ब्लाक के ग्राम सभा घनेली की आक्रोशित महिलाओं द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला ने उच्च अधिकारियों का घेराव किया। घनेली में पेयजल की कोई विभागीय योजना ना होने से ग्रामीणों को पेयजल की अंत्यंत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अधिशासी अभियंता जल निगम ने ग्रामीणों को किया आश्वसत
अधिशासी अभियंता जल निगम ने ग्रामीणों को आश्वसत करते हुए कहा कि शीघ्र ही विभागीय कनिष्ठ अभियंता द्वारा गांव में पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण कर अस्थायी योजना तत्काल रुप से बनायी जायेगी।जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही राजकीय प्राथमिक विधालय घनेली के भवन की खस्ताहाल हालत पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर ही स्कूल के जीर्णोद्धार का काम प्रारम्भ हो जायेगा।इसके लिए कार्यदायी संस्था को शीघ्र आदेशित किया जा रहा है।
घेराव किया
घिराव करने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,हरीश बिष्ट,पंकज रौतेला,मीरा रॉयल,नरेंद्र रॉयल,हीरा देवी,प्रेमा देवी,हेमा देवी,पुष्पा देवी,पुष्पा भट्ट,कमला देवी,तुलसी रॉयल,भगवती देवी,दुर्गा देवी,उमा देवी,जानकी देवी,बिमला देवी,तारा देवी,सरस्वती देवी,गीता देवी,नीमा देवी,राहुल,जगदीश लाल,बद्री दत्त भट्ट,भास्कर, समेत दर्जनों महिलाओं ने घेराव किया।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई