आज आई०टी०आई अल्मोडा मे उपनल सयुंक्त मोर्चा द्धारा कर्मचारियों से गेट टू गेट मीटिंग की गई। इसके साथ सरकार के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया गया।
यह की गई मांग-
जिसमें समान कार्य समान वेतन तथा नियमितिकरण की मांग की गई। जिस पर दिनांक 6-9-2021-व 7-9-2021 को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के लिए कर्मचारियों द्धारा सहयोग किया जाएगा।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान प्रदर्शन करने वाले मे मनोहर सिंह मेहता, ललित रजवार, प्रमोद कुमार जोशी, नवल किशोर गंगोली, शेर सिंह, पवन चंद्र, किरन मठपाल, कमला बिष्ट, ललित नयाल, हितेश वर्मा, हरीश भाकुनी, राजेंद्र कार्की, पंकज कुमार, प्रदीप सती, नंदन गिरी, सचिन राजोरिया, भूपाल बोरा, मनोज कुमार, मनोज कुमार 2, विमल कुमार, आदि मौजूद रहे।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला