अल्मोड़ा: एक लाख से अधिक बच्चों ने‌ खाई एल्बेंडाजोल दवा, जिले में इतने बच्चे चिन्हित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई।

इतने बच्चों ने खाई एल्बेंडाजोल दवा

जिसमें मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाई गई। इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम दीपक भट्ट ने बताया कि छूटे बच्चों को 29 अगस्त को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। साथ ही बताया कि जिले में चिह्नित 146000 बच्चों को दवा खिलाई जानी है।