3,162 total views, 6 views today
जिला अल्मोड़ा के ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने सरकार
से मांग की है कि वह पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को
तुरंत पूरा करें ।
हड़ताल होने के कारण खाद्यान व्यवस्था पर असर-
उन्होंने कहा कि उनके हड़ताल होने के कारण खाद्यान व्यवस्था चरमरा गई है तथा लाभार्थियों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है उन्होंने जिला प्रशासन के इस आदेश पर भी कढ़ी आपत्ति व्यक्त की है कि वह ग्राम प्रधानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराएंगे उन्होंने कहा है कि कोई भी प्रधान इस सरकारी खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा ग्राम प्रधान इस संबंध में सरकारी गल्ला विक्रेता के साथ हैं शासन को उनसे शीघ्र वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कर उचित मांगों को तुरंत पूरा करना चाहिए ।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन