अल्मोड़ा: आज से बजने लगेंगी शादी की शहनाई, बैंड, बारात घरों, होटलों की बुकिंग पैक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में शादी को लेकर बैंड, ब्यूटी पार्लर, होटल आदि की एडवांस बुकिंग हो गई है। इससे कारोबारी काफी खुश है।

मांगलिक कार्य शुरू

आज देव उठनी एकादशी है। आज से सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। आज से शादी की शहनाई बजने लगती है। ऐसे में फर्नीचर, इलेक्ट्राॅनिक, कपड़े, बर्तन सहित खाद्य सामग्री की दुकानों तक में खरीदारों की खासी भीड़ है, इससे कारोबारियों में खुशी है। वहीं टेंट, बैंड, ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अब सहालग को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।