December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बढ़ती मंहगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका, मदर डेयरी के दूध के बढ़े दाम, 11 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें

कोरोना काल जहां एक ओर लोगों को पहले से ही आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है, वही ऐसे में दूसरी ओर देश में बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की जेब पर भारी प्रभाव डाला है। देश भर में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जहां एक ओर पेट्रोल डीजल में हर रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। वही दूसरी तरफ अब बढ़ते दूध के दाम ने भी आम जनता को बड़ा झटका दिया है।

डेयरी ब्रांड अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम-

बढ़ती मंहगाई से आम जनता काफी परेशान है, उसके बावजूद भी मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके बाद डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी के दूध के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है।

11 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें-

अब मदर डेयरी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसमें यह कीमतें 11 जुलाई यानि कल से लागू की जाएंगी। इससे पहले 1 जुलाई से अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

error: Content is protected !!