उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 49 नए मामलें दर्ज किये गए । राहत की खबर यह है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है । जबकि अब तक पूरे राज्य में 7338 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 341137 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 326651 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1165 हो गयी हैं । आज 200 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
सबसे अधिक केस मिले ..
सबसे अधिक केस आज देहरादून में आये जहाँ कोरोना के 15 नए केस मिले तो वहीँ हरिद्वार में 6 और रुद्रप्रयाग में भी 6 नए मामले आये ।
सबसे कम कोरोना केस
पिथौरागढ़ में आज एक भी कोरोना का केस नहीं आया, तो वहीँ चंपावत में 1 और बागेश्वर में भी कोरोना का 1 केस आया ।
अन्य जिलों में कोरोना का हाल
अल्मोड़ा 3, चमोली 4 , नैनीताल 5, उधम सिंह नगर 2 , उत्तरकाशी 2, टिहरी गढ़वाल 2, पौड़ी गढ़वाल में भी कोरोना के 2 केस आये ।
More Stories
अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदा देवी मेले की धूम, आज नवमी पर पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने निकाली यात्रा, किया झोड़ा नृत्य
एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के लिए लांच हुआ सांग वन्दे मातरम्, शानदार तरीके से किया प्रजेंट
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना