अंतर्राज्‍यीय सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए असम और मिजोरम सहमत

असम और मिजोरम ने अंतर्राज्‍यीय सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने का फैसला किया है। उन्‍होंने केन्‍द्र द्वारा तटस्‍थ बलों की तैनाती का स्‍वागत किया है। दोनों राज्‍यों के बीच सहमति बनी है कि हाल में जिन क्षेत्रों में उनके बीच संघर्ष हुआ है वहां कोई भी राज्‍य गश्‍त लगाने तथा वर्चस्‍व जताने के लिए अपने पुलिस और वन्‍य बलों को नहीं भेजगा।

दोनों राज्यो के मंत्रियों की हुई बैठक

यह फैसला असम के दो मंत्रियों अतुल बोरा और अशोक सिंघल के आइजोल दौरे के दौरान लिया गया। इन दोनों मंत्रियों ने मिजोरम के गृह मंत्री के साथ बैठक की।

शांति तथा सदभाव बढ़ाने और बनाए रखने की बनाई सहमति

उन्‍होंने दोनों राज्‍यों के लोगों, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के बीच शांति तथा सदभाव बढ़ाने और बनाए रखने के उपाय करने की भी सहमति जतायी। गौरतलब है कि हाल में मिजोरम के पुलिसकर्मियों और शरारती तत्‍वों की गोलीबारी में असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।