अमेरीका द्वारा घोषित विदेशी आंतकवादी संगठनों में कम से कम 12 पाकिस्‍तान में- अमेरीकी कांग्रेस रिपोर्ट

अमेरीकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि  कम से कम ऐसे 12 आतंकी समूह पाकिस्तान में हैं जिन्हें अमरीका ने विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है।

पांच समूह ऐसे हैं

आतंकवाद पर कांग्रेस की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, इनमें पांच समूह ऐसे हैं जो केवल भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

अमेरीकी कांग्रेस की शोध-शाखा द्वारा जारी रिपोर्ट

अमेरीकी कांग्रेस की शोध-शाखा द्वारा जारी रिपोर्ट में  कहा गया कि पाकिस्तान में आतंकवादी और अन्य आतंकी समूह में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित समूहों को मोटे तौर पर पांच प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है। इनमें विश्व स्तर पर घटनाओं को अंजाम देने वाले, अफगानिस्तान-केन्द्रित, भारत-केन्द्रित, कश्मीर केन्द्रित, घरेलू रूप से और सांप्रदायिक (शिया विरोधी) घटनाओं को अंजाम देने वाले शामिल हैं। भारत-केंद्रित प्रमुख आतंकी समूहों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-उल जिहाद इस्लामी और हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन शामिल हैं।