3,259 total views, 2 views today
आज दिनांक 22-09-2021 को पुलिस लाईन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के उपचार हेतु बी निगेटिव रक्त की आवश्यकता है। जिस पर पुलिस लाईन बागेश्वर से उपचार हेतु रक्तदान के सम्बन्ध में सूचना जनपद पुलिस कार्मिकों को मिलने पर थाना झिरौली में कोविड-19 ड्यूटी में तैनात आरक्षी पूरन गिरी गोस्वामी ड्यूटी के दौरान बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर में गये तथा उपचार हेतु बुजुर्ग व्यक्ति को 01 यूनिट बी निगेटिव रक्तदान किया गया।
परिजनों और चिकित्सालय स्टाफ ने जताया आभार-
इलाज के लिये समय पर बी निगेटिव रक्त मिलने पर परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आरक्षी पूरन गिरी गोस्वामी का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत