बागेश्वर: गुमशुदा की तलाश जारी, किसी भी व्यक्ति को सूचना मिलते ही इस न० पर करे संपर्क

नाम गुमशुदा- श्रीमती रमूली देवी पत्नी स्व0 श्री प्रेम सिंह कपकोटी  निवासी- कपकोट, जनपद- बागेश्वर नाम की बुजुर्ग महिला दिनांक: 17-09-2021 को अपने घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं। जिस सम्बन्ध में थाना कपकोट में उक्त बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है।

हुलिया:

उम्र- 75 वर्ष।
कद- 05 फिट।
पहनावा:- हरे रंग की धोती पहने हैं।

           
इस न० पर करें संपर्क-

         किसी भी व्यक्ति को गुमशुदा उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई भी लाभप्रद सूचना प्राप्त होने पर निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।

पुलिस_अधीक्षक_कार्यालय:- 05963-220382,
थाना_कपकोट – 05963-253387,
थानाध्यक्ष_कपकोट_मो0न0:- 9411113310,