बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कपकोट के धुरकोट (रिखाड़ी) निवासी राजेश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की है।
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
मिली जानकारी के अनुसार राजेश ने इस परीक्षा में 988वीं रैंक हासिल की है। राजेश ने 2021 से 2022 के बीच निजी संस्थान में प्रबंधक की नौकरी की। इसके बाद फरवरी 2022 में नौकरी छोड़कर वह यूपीएससी की तैयारी में लग गए। उन्होंने बागेश्वर में रहकर ही ऑनलाइन यूपीएससी की तैयारी की। उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। राजेश की सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।