March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना न हो, विभाग को दिए विशेष निर्देश

सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों के साथ ही वाहन चालकों व स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूक किया जाए।  दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधारीकरण के लिए आवश्यक आंगणन तैयार कर राज्य सड़क सुरक्षा समिति  को प्रेषित किए जाएं, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधारीकरण की कार्यवाही के पश्चात हित धारक विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाय, यह निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए।

सभी निर्माण विभागों द्वारा पोट होल्स को सही किए जाने के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए

जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा सभी निर्माण विभागों द्वारा पोट होल्स को सही किए जाने के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। मार्गो पर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए तुरंत हटाना सुनिश्चित करें तथा इसकी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। प्रवर्तन की कार्यवाही के लिए समय-समय पर पुलिस, प्रशासन संयुक्त अभियान संपादित करे।

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कार्यवाही की जाए

जिलाधिकारी ने कहा बिना हैलमेट/सीट बेल्ट, मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिंग, नशे की अवस्था में वाहन संचालन तथा ओवर स्पीडिंग संचालन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।

गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना न हो विभाग इसका रखे विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने कहा गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना न हो विभाग इसका विशेष ध्यान दें, पैंच मरम्मत कार्य समय से पूर्ण किए जाएं, जिन कार्यों में निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जानी है, उसे भी समय से किया जाय। जनपद की सड़कों पर ट्रैफिक कामिंग उपायों के क्रियान्वयन के लिए स्थलीय निरीक्षण कर उसका अनुश्रवण किया जाए। विभाग अपनी-अपनी सड़कों से अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे हटाना सुनिश्चित करें।

परिवहन विभाग द्वारा नियमों के उल्लघंन के विषय में दी गई जानकारी
बैठक के दौरान परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 85 लोगों का ओवर लोडिंग, 89 का ओवर स्पीडिंग, 4 का नशे की हालत ने वाहन संचालन, 22 का वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने पर,  10 का भार वाहन में यात्री ढोने वहीं 64 का  दुपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग न करने व  110 लोगों का चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट  न पहनने पर चालान की कार्रवाई की गई।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि,  पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग धीरेंद्र मेहरा, तहसीलदार दीपिका आर्य समेत अन्य संस्था के अभियंता मौजूद रहे।