763 total views, 2 views today
रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर लॉकर नहीं तोड़ पाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक अज्ञात युवक एटीएम में घुस आया
काठगोदाम पुलिस के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक भावना जोशी की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि ब्रांच का एटीएम रेलवे स्टेशन के सामने लगाया गया है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक अज्ञात युवक एटीएम में घुस आया। आरोपी कुछ देर तक एटीएम के भीतर रहा। कुछ समय बाद वह वहां से चला गया। सुबह सुरक्षागार्ड ने देखा तो एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई थी।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सीसीटीवी जांच में एक युवक एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास करते दिखाई दिया। हालांकि वह मशीन का लॉकर नहीं खोल पाया। ब्रांच मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद
उत्तराखंड: पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जानें