743 total views, 4 views today
बागेश्वर: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने नई योजना बनाई है। 30 नवंबर तक टीका लगाने वाले को लाटरी के माध्यम से उपहार प्रदान किए जाएंगे। उपहार में टीका लगाने वालों को एलइडी टीवी, हीटर और अन्य इनाम प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा टीकाकरण टीम को भी सम्मानित किया जाएगा।
सात सांत्वना पुरस्कार भी शामिल
बागेश्वर जिले में वैक्सीनेशन अभियान जोरों शोरों से चल रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने लॉटरी के माध्यम से टीका लगाने वालों को प्रेरित करने के लिए उपहार देने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत 30 नवंबर तक लगाने वालों को लाटरी में प्रथम स्थान पर एलइडी टीवी, दूसरा स्मार्ट मोबाइल फोन, तीसरा इलेक्ट्रिक हीटर के अलावा चौथे से दसवें तक सांत्वना पुस्कार इलेक्ट्रिक केटल प्रदान किए जाएंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी